पाकिस्तान उच्चतम न्यायालय ने सार्वजनिक कोष के उपयोग को लेकर PM इमरान को जारी किया नोटिस
पाक पीएम इमरान खान (Photo Credits: Getty/File)

इस्लामाबाद, 13 अक्टूबर: पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय (Supreme Court of Pakistan) ने सोमवार को प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) को एक नोटिस जारी किया. खान को अपनी पार्टी के समर्थक वकीलों के एक राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नोटिस जारी किया गया है, जिसके आयोजन में कथित तौर पर सार्वजनिक कोष का उपयोग किया गया.

पाकिस्तान की सत्तारूढ तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के लीगल विंग इंसाफ लायर्स फोरम (Legal Wing Justice Lawyers Forum) का एक कार्यक्रम गत नौ अक्टूबर को जिन्ना कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था, जिसे इमरान खान ने भी संबोधित किया था.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास नागरिक इलाकों पर की गोलीबारी, भारतीय सेना ने दिया मुहंतोड़ जवाब

'डॉन न्यूज' की खबर के मुताबिक, पंजाब सरकार के खिलाफ एक मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति काजी फैज इसा ने कहा, "प्रधानमंत्री पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, न कि किसी खास समूह के. वह सरकार के संसाधनों का दुरुपयोग क्यों कर रहे हैं."