चेन्नई, सात अगस्त मोहम्मद खान और अफराज के गोल की मदद से पाकिस्तान ने सोमवार को यहां चीन को 2-1 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा।
दूसरी तरफ चीन इस हार के कारण अंतिम चार में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गया।
पहले क्वार्टर में कोई खास गतिविधि नहीं हुई और इस दौरान दोनों टीम में से कोई भी गोल नहीं कर पाई। पाकिस्तान को इस बीच दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह उन्हें गोल में नहीं बदल पाया।
पाकिस्तान को दूसरे क्वार्टर के पांचवें मिनट में फिर से पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर मोहम्मद खान गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाने में सफल रहे। चीन ने हालांकि गेंद की ऊंचाई को लेकर गोल को चुनौती दी लेकिन टीवी अंपायर ने भी पाकिस्तान के पक्ष में फैसला दिया।
इस गोल की बदौलत पाकिस्तान मध्यांतर तक 1-0 से आगे था।
चीन तीसरे क्वार्टर के शुरू में गोल करने के लिए उतावला दिखा। उसने जल्द ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया जिसे जिशेंग गाओ ने गोल में बदलकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। पाकिस्तान हालांकि 39वें मिनट में फिर से बढ़त हासिल करने में सफल रहा।
कप्तान उमर भुट्टा और अब्दुल राणा के बीच अच्छी पासिंग के बाद अफराज को गेंद मिली जिसे उन्होंने गोल में डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। चीन ने आखरी क्वार्टर में बराबरी का गोल करने के लिए काफी कोशिश की लेकिन पाकिस्तान के रक्षकों ने उसका प्रत्येक प्रयास नाकाम कर दिया।
पाकिस्तान अपना अगला मैच बुधवार को मेजबान और चिर प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ खेलेगा जबकि चीन का सामना अपने अंतिम मैच में जापान से होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)