PAK vs SL 2nd Test 2023: पाकिस्तान ने श्रीलंका पर 178 रनों की बनायी बढ़त, बारिश के कारण रूका खेल

कोलंबो, 25 जुलाई: पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में मंगलवार को श्रीलंका पर मामूली बढ़त हासिल कर ली, लेकिन लगातार बारिश के कारण लंच का विश्राम समय से पहले कर दिया गया. पाकिस्तान की टीम ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 145 रन से की. टीम ने श्रीलंका की पहली पारी के 166 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा और जब उसका स्कोर दो विकेट पर 178 रन था तब भारी बारिश के कारण खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा. यह भी पढ़ें: West Indies Squad for ODI Series 2023: भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने वनडे टीम का किया ऐलान, शिमरोन हेटमायर की हुई वापसी, निकोलस पूरन और जेसन होल्डर बाहर, देखें टीम

दिन के पहले सत्र में सिर्फ 43 मिनट का खेल हो सका. पाकिस्तान ने इस दौरान इस दौरान 9.5 ओवर में 33 रन बनाये. बारिश के कारण खेल रोके जाते समय सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक 87 और कप्तान बाबर आजम 28 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.

अबरार अहमद (69 रन पर चार विकेट)  और नसीम शाह (41 रन पर तीन विकेट)  की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने पहले दिन श्रीलंका को 166 रन पर आउट कर दिया था. पाकिस्तान ने दो मैचों की इस श्रृंखला में  गॉल में खेले गये पहले टेस्ट को चार विकेट से जीता था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)