PAK Beat CAN T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने कनाडा को सात विकेट से हराकर सुपर 8 की उम्मीदें रखी जीवंत, मोहम्मद रिजवान ने खेली अर्धशतकीय पारी

अमेरिका और भारत से हारने वालीपाकिस्तानी टीम ने मंगलवार को यहां आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप ग्रुप ए मैच में कनाडा पर सात विकेट की जीत से अगले दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीद जीवंत रखीं

Pakistan Cricket Team (Photo: @TheRealPCB)

PAK vs CAN T20 World Cup 2024: न्यूयॉर्क, 11 जून अमेरिका और भारत से हारने वालीपाकिस्तानी टीम ने मंगलवार को यहां आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप ग्रुप ए मैच में कनाडा पर सात विकेट की जीत से अगले दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीद जीवंत रखीं. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद कनाडा की टीम पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे आरोन जॉनसन (52 रन) के अर्धशतक के बावजूद सात विकेट पर 106 रन ही बना सकी. पाकिस्तान ने फिर मोहम्मद रिजवान (नाबाद 53 रन) और बाबर आजम (33 रन) के बीच दूसरे विकेट के लिए 62 गेंद में 63 रन की साझेदारी की बदौलत यह लक्ष्य 15 गेंद रहते 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 107 रन बनाकर हासिल कर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की. यह भी पढ़ें: कनाडा ने पाकिस्तान को दिया 107 रन का लक्ष्य, ऐरोन जॉनसन ने खेली अर्धशतकिय पारी

लक्ष्य छोटा ही था और इसका पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने धीमी शुरूआत की. 10 ओवर तक उसका स्कोर एक विकेट पर 59 रन था। इस दौरान केवल दो चौके और एक छक्का ही लग सका था.

ये दोनों चौके रिजवान (53 गेंद, दो चौके, एक छक्का) ने लगाये और कप्तान बाबर (33 गेंद, एक चौका, एक छक्का) ने 10वें ओवर में जुनैद सिद्दिकी पर छक्का जड़कर टीम का रनों का अर्धशतक पूरा किया. पाकिस्तान का सईम अयूब को शामिल करने का कोई फायदा नहीं मिला जो पावरप्ले के पांचवें ओवर में डिलोन हेलिगर की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए और 12 गेंद में महज छह रन ही बना सके.

पावरप्ले में जूझने के बाद बाबर और रिजवान संभलकर खेले। पर हेलिगर ने 15वें ओवर में पाकिस्तानी कप्तान बाबर को अपना दूसरा शिकार बनाया और इस भागीदारी का अंत किया.

रिजवान ने अगले ओवर की पहली गेंद को एक्सट्रा कवर में छक्के के लिए भेज दिया. उन्होंने 17वें ओवर में 52 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो पाकिस्तान के खिलाड़ी का सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे धीमा पचासा भी रहा.

पाकिस्तान को अपना नेट रन रेट पॉजिटिव करने के लिए इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में हासिल करने की जरूरत थी. उसे अमेरिका (0.626) से ज्यादा नेट रन रेट करने के लिए इसे 13.5 ओवर में हासिल करना था. अब पाकिस्तान का नेट रन रेट -0.150 से 0.191 हो गया है. इससे पहले विकेट पर कभी कभार असमान उछाल देखने को मिला। केवल जॉनसन ही संभलकर खेलते हुए 44 गेंद में चार छक्के और इतने ही छक्के से 52 रन बना सके जबकि कनाडा के बाकी बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा.

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाये. मोहम्मद आमिर ने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट झटककर सबसे बेहतर प्रदर्शन किया. हारिस राऊफ ने 26 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये जबकि शाहीन शाह अफरीदी (21 रन देकर एक विकेट) और नसीम शाह (24 रन देकर एक विकेट) ने खराब शुरुआत के बाद अच्छी गेंदबाजी की. पाकिस्तानी गेंदबाजों को सिर्फ जॉनसन ने परेशान किया जिन्होंने हर मौके का फायदा उठाते हुए आक्रमण किया. उन्होंने मैदान पर लगाये गये अपने शॉट से सभी का ध्यान खींचा, हालांकि इस दौरान वह सही टाइमिंग नहीं करने के बावजूद गेंद को सीमारेखा के पार कराने में सफल रहे.

पर अर्धशतक पूरा करने के कुछ ही समय बाद वह नसीम शाह के खिलाफ चूक गये और विकेट गंवा बैठे. जब वह आउट हुए तो स्कोर 73 रन था और टीम पर इससे कम या फिर पूरी टीम के आउट होने का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन कप्तान साद बिन जफर (10) और कलीम सना (नाबाद 13) ने अपनी टीम को 100 रन के पार पहुंचाया.

पाकिस्तान पर दबाव दिख रहा था जब उनके मुख्य गेंदबाज अफरीदी ने पारी की पहली दो गेंद फुल टॉस फेंकी जिन्हें जॉनसन ने चौके के लिए भेज दिया. जॉनसन ने फिर नसीम की दूर जाती हुई गेंद को ऊपर उड़ाकर तीसरा चौका लगाया. पाकिस्तान को पहला विकेट तब मिला जब आमिर की पहली गेंद पर चौका लगाने के बाद नवनीत धालीवाल क्लीन बोल्ड हो गये.

शाहीन ने फिर परगट सिंह (2) को फखर जमां के हाथों कैच आउट कराया, जिससे पाकिस्तान ने पावरप्ले के अंत तक वापसी की. इमाद वसीम ने फिर कवर से सीधा हिट लगाकर नॉन-स्ट्राइकर छोर पर बहुत दूर खड़े निकोलस किरटन (01) को आउट किया। इससे जॉनसन पर और दबाव बढ़ गया.

हारिस राऊफ ने 10वें ओवर में दो विकेट झटके और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे किये। उन्होंने श्रेयस मोव्वा (02) को विकेट के पीछे कैच कराया और रविंदरपाल सिंह (00) को पहली स्लिप में कैच कराया. कनाडा का स्कोर 54 रन पर पांच विकेट हो गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\