विदेश की खबरें | पाकिस्तान ने परिवहन एवं वाणिज्यिक गतिविधियों पर कोविड प्रतिबंधों में रियायत दी

इस्लामाबाद, 16 मई पाकिस्तान ने परिवहन और व्यावसायिक गतिविधियों पर लगाए गए कोविड प्रतिबंधों में रविवार को ढील देनी शुरू कर दी। ईद की छुट्टियों के दौरान वायरस को फैलने से रोकने के लिए इन पर एक हफ्ते तक रोक लगी हुई थी।

प्रतिबंधों में यह रियायत तब भी दी जा रही है जब देश में कोरोना वायरस से संक्रमण दर रविवार को बढ़कर 7.83 प्रतिशत हो गई जो एक दिन पहले घटकर करीब पांच प्रतिशत तक आ गई थी। दो महीने में यह पहला मौका था जब संक्रमण दर इतनी कम दर्ज की गई।

वायरस की रोकथाम के लिए ईद-उल-फितर की छुट्टियों के दौरान लोगों के आवागमन को रोकने के मकसद से सभी कारोबारों और सार्वजनिक परिवहनों पर 10 से 16 मई तक रोक लगा दी गई थी।

नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन थियेटर (एनसीओसी) ने रविवार से सार्वजनिक परिवहनों को फिर से शुरू करने का फैसला किया।

परविहन पर पाबंदियों में ढील इसलिए दी गई है ताकि दूर गए स्थानों से लोग लौटकर सोमवार से कार्यालय और अन्य ड्यूटियों पर जाना शुरू कर सकें जब कारोबारी संस्थान भी खुलेंगे।

वायरस को रोकने के लिहाज से लॉकडाउन कारगर साबित हुआ है क्योंकि शनिवार को केवल 1,531 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर महज 5.8 प्रतिशत थी जो आठ मार्च के बाद से सबसे कम है।

लेकिन पिछले 24 घंटों में 2,379 मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 के मामले 8,77,130 हो गए हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक मृतक संख्या बढ़कर 19,43 हो गई है।

सरकार ने 30 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए पंजीकरण भी शुरू कर दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)