देश की खबरें | पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के राजौरी, पुंछ में एलओसी से लगे अग्रिम इलाकों में गोलाबारी की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे अग्रिम इलाकों में रविवार शाम गोलाबारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जम्मू, 12 जुलाई पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे अग्रिम इलाकों में रविवार शाम गोलाबारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की तथा अंतिम सूचना मिलने तक सीमा पार से राजौरी के नौशेरा सेक्टर और पुंछ के किरनी एवं कस्बा सेक्टरों में गोलाबारी जारी थी।

यह भी पढ़े | गुजरात: पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 879 नए मामले सामने आए, 13 की मौत : 12 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘शाम करीब साढ़े सात बजे पाकिस्तान ने बगैर उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और एलओसी से लगे नौशेरा सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी तथा मोर्टार से गोले दागने शुरू कर दिये। भारतीय थल सेना भी मुहंतोड़ जवाब दे रही है। ’’

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने पुंछ के किरनी और कस्बा सेक्टरों में भी एलओसी से लगे अग्रिम गांवों और चौकियों को निशाना बनाया।

यह भी पढ़े | Coronavirus: महाराष्ट्र में थम नहीं रहा COVID-19 का कहर, पिछले 24 घंटे में 7,827 नए मरीजों की हुई पुष्टि, 173 की मौत.

अधिकारी ने बताया, ‘‘सीमा पार से गोलीबारी और गोलाबारी शाम करीब पौने आठ बजे शुरू हुयी तथा यह अभी तक जारी है।’’

उन्होंने कहा कि तीनों सेक्टरों में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\