विदेश की खबरें | पाकिस्तान चुनाव आयोग ने ‘प्लांटेड एजेंट’ कहने पर इमरान के भाषण का रिकॉर्ड तलब किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को देश के मीडिया नियामक प्राधिकरण को निर्देश दिया कि वह पेशावर में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के उस भाषण की कॉपी सौंपे जिसमें उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त पर हमला करते हुए उन्हें ‘प्लांटेड एजेंट’ करार दिया था।

इस्लमाबाद, 28 अप्रैल पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को देश के मीडिया नियामक प्राधिकरण को निर्देश दिया कि वह पेशावर में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के उस भाषण की कॉपी सौंपे जिसमें उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त पर हमला करते हुए उन्हें ‘प्लांटेड एजेंट’ करार दिया था।

पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पेमरा) को लिखे गये पत्र में पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कहा कि वह 26 अप्रैल को दिये गये भाषणों का पूरा अध्ययन करना चाहता है। इस दौरान सिंध विधानसभा के विधायक शेर जमान और हलीम आदिल शेख और सांसद एजाज अहमद चौधरी ने भाषण दिया था।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान ने पेशावर में भाषण के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त सिकंदर सुल्तान रजा को सत्ताधारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी का ‘प्लांटेड एजेंट’ करार दिया था।

इमरान ने कहा था कि रजा ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है और उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिये। इसके पहले वह लाहौर रैली में भी रजा के इस्तीफे की मांग कर चुके हैं।

खान ने अपने भाषण के दौरान समर्थकों से कहा कि वह सोशल मीडिया पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त के इस्तीफे के लिए अभियान शुरू करें और लोगों का हस्ताक्षर एकत्र करें।

पीटीआई प्रमुख ने रजा को पद नहीं छोड़ने पर राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। पीटीआई के शीर्ष नेता बार-बार रजा पर पक्षपात करने और पार्टी के खिलाफ फैसला करने का आरोप लगाते रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\