खेल की खबरें | पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप में भारत को हराया, सूर्यवंशी ने किया निराश

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम हासिल करने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने बुरी तरह से संघर्ष करते दिखे। पाकिस्तान ने शनिवार को खेले गये इस मैच को 43 रन से जीता।

दुबई, 30 नवंबर इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम हासिल करने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने बुरी तरह से संघर्ष करते दिखे। पाकिस्तान ने शनिवार को खेले गये इस मैच को 43 रन से जीता।

सलामी बल्लेबाज शाहजैब खान ने 10 छक्के और पांच छक्के की मदद से 147 गेंद में 159 रन बनाने के साथ पहले विकेट के लिए उस्मान खान (60) के साथ 160 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को सात विकेट पर 281 रन तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 47.1 ओवर में 238 रन पर आउट हो गयी। टीम के लिए निखिल कुमार ने 77 गेंद में 67 रन का योगदान दिया जबकि मोहम्मद इनान ने आखिरी ओवरों में 30 रन की आक्रामक पारी खेली।

 भारतीय क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोर रहे सूर्यवंशी (एक), आयुष म्हात्रे (20), सी आंद्रे सिद्धार्थ (15) और बाएं हाथ के स्पिनर हार्दिक राज (छह ओवर में बिना किसी सफलता के 47 रन) ने अपने प्रदर्शन से निराश किया।

महात्रे ने हालांकि 14 गेंद की पारी में पांच चौके जड़े तो वहीं 13 साल आठ महीने के सूर्यवंशी अली राजा और अब्दुल सुभान जैसे तेज गेंदबाजों के समाने असजह दिखे और आठ गेंद में सिर्फ एक रन बना सके।

भारत के लिए सबसे बड़ी निराशा कप्तान मोहम्मद अम्मान की बल्लेबाजी रही जिन्होंने 43 गेंद में 16 रन बनाये। इससे रनगति बनाये रखने के लिए टीम के दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया और वे तेजी से रन बनाने की कोशिश में विकेट गंवाते गये।

एनसीए प्रमुख और पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण से तारीफ सुनने वाले इनान ने दो ओवर बिना किसी सफलता के 34 रन लुटाये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\