ऑस्ट्रेलिया का कमजोर बल्लेबाजी लाइन अप पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण के आगे 31.5 ओवर में 140 रन पर सिमट गया।
घरेलू टीम कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और मार्नस लाबुशेन के बिना खेल रही थी। इन सभी को भारत के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला के 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले मैच की तैयारियों के लिए आराम दिया गया था।
सईम अयूब (42 रन) और अब्दुल्ला शफीक (37 रन) ने फिर पहले विकेट के लिए 84 रन की शानदार साझेदारी निभाकर मजबूत नींव रखी। पर दोनों एक ही ओवर में लांस मौरिस का शिकार हुए।
फिर बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को यह महत्वपूर्ण जीत दिलायी। इस जोड़ी ने 58 रन की नाबाद साझेदारी निभायी और बाबर ने 27वें ओवर में एडम जम्पा पर चौका जड़कर पाकिस्तान को जीत दिलाई। पाकिस्तान ने 139 गेंद रहते दो विकेट पर 143 रन बनाकर जीत दर्ज की।
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में पहले मैच में दो विकेट से जीत दर्ज की थी जिसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने श्रृंखला में दबदबा बनाया। पाकिस्तान ने एडिलेड में दूसरे वनडे में नौ विकेट की जीत से श्रृंखला बराबर की जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम हारिस रऊफ (29 रन देकर) के पांच विकेट से 163 रन पर सिमट गई थी।
रिजवान ने रविवार को तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
नसीम शाह ने चौथे ओवर में जेक फ्रेसर मैकगुर्क को आउट किया जिसके बाद रऊफ ने आरोन हार्डी को सातवें ओवर में पवेलियन भेज दिया। शाहीन शाह अफरीदी ने 11वें ओवर में ऐडन हार्डी को आउट किया।
ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर विकेट झटके।
शाहीन ने 32 रन देकर तीन, नसीम ने 34 रन देकर तीन विकेट और रऊफ ने सात ओवर में 24 रन देकर दो विकेट हासिल किये। इसे ऑस्ट्रेलियाई टीम एक दशक में घरेलू मैदान पर अपने सबसे स्कोर पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जीवंत पर शॉर्ट गेंद के खिलाफ दबाव में दिखे और आल राउंडर कूपर कोनोली सात रन पर ‘रिटायर्ड हर्ट’ हो गये।
फ्रेंस मैकगुर्क और शॉर्ट पहले दो मैच में फॉर्म हासिल करने में जूझते नजर आये। लेकिन दोनों ने सकारात्मक शुरूआत की और पहले ओवर में 12 रन जोड़े। लेकिन दोनों 20 रन जोड़ पाये और यह साझेदारी टूट गई। आरोन हार्डी ने 12 रन बनाये।
कप्तान जोश इंगलिस सात रन बनाकर पवेलियन लौट गये और शॉर्ट की 30 गेंद की पारी 22 रन बनाकर खत्म हुई जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेटपर 72 रन था।
कोनोली जब रिटायर्ड हर्ट हुए तब स्कोर 79 रन था। ग्लेन मैक्सवेल बिना रन जोड़े रऊफ का शिकार हुए।
सीन एबोट ने 41 गेंद में 30 रन बनाये और उन्हें स्पेंसर जॉनसन का साथ मिला जो 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)