जरुरी जानकारी | पाकिस्तान ने मुद्राकोष को आठ अरब डॉलर के कर्ज वित्तपोषण का आश्वासन दियाः रिपोर्ट

इस्लामाबाद, आठ जुलाई नकदी संकट से गुजर रहे पाकिस्तान ने विदेशी कर्जों के भुगतान के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) को एक वित्तपोषण योजना सौंपी है जिसमें आठ अरब डॉलर का इंतजाम कर लिए जाने की सूचना दी गई है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने आईएमएफ को छह अरब डॉलर के बजाय आठ अरब डॉलर के विदेशी कर्ज भुगतान का इंतजाम करने की जानकारी दी है।

समाचारपत्र 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' में शनिवार को सूत्रों के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, आईएमएफ को सौंपी गई वित्तपोषण योजना में चीन से 3.5 अरब डॉलर मिलने की बात कही है। इसके अलावा सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से क्रमशः दो अरब और एक अरब डॉलर पाकिस्तान को मिलेंगे।

इसके साथ पाकिस्तान को विश्व बैंक से 50 करोड़ डॉलर और एशियाई ढांचागत निवेश बैंक (एआईआईबी) से भी 25 करोड़ डॉलर मिलेंगे।

वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि जिनेवा सम्मेलन के दौरान सहमति जताए गए 35 करोड़ डॉलर भी पाकिस्तान को मिलने वाले हैं।

पाकिस्तान सरकार और आईएमएफ के बीच 29 जून को आर्थिक बदहाली का सामना कर रहे पाकिस्तान को तीन अरब डॉलर देने के लिए एक आपात समझौता हुआ था। मुद्राकोष के निदेशक मंडल की 12 जुलाई को होने वाली बैठक में आपात समझौते की समीक्षा की जाएगी।

वित्तीय संकट से उबरने की कोशिश में लगी पाकिस्तान सरकार ने जुलाई-सितंबर तिमाही में घरेलू वाणिज्यिक एवं शरीया-चालित बैंकों से 11.10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज वित्तपोषण जुटाने का लक्ष्य रखा हुआ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)