जरुरी जानकारी | पाकिस्तान ने जमील अहमद को केंद्रीय बैंक का नया गवर्नर नियुक्त किया

इस्लामाबाद, 19 अगस्त पाकिस्तान ने शुक्रवार को जाने-माने बैंक अधिकारी जमील अहमद को स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का नया गवर्नर नियुक्त किया। यह नियक्ति ऐसे समय की गयी है जब देश विदेशी मुद्रा भंडार के साथ नकदी की कमी समेत आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है।

वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार, अहमद को पांच साल के लिये गवर्नर पद पर नियुक्त किया गया है। उनके पास बैंक क्षेत्र में काम करने का 31 साल का अनुभव है।

अभी तक वह स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के डिप्टी गवर्नर थे।

अहमद ने सऊदी अरब मौद्रिक एजेंसी (एसएएमए) में भी काम किया है।

यह नियक्ति ऐसे समय की गयी है जब देश विदेशी मुद्रा भंडार के साथ नकदी की कमी समेत आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है। साथ ही राजनीतिक स्तर पर अस्थिरता, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से कर्ज मिलने में देरी तथा रुपये के अवमूल्यन से अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा है।

अहमद एसबीपी के पूर्व प्रमुख डॉ. रजा बाकिर का स्थान लेंगे। उनका तीन साल का कार्यकाल चार मई को पूरा हो गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)