PAK vs BAN 1st Test 2024: पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश के डब्ल्यूटीसी अंक कटे

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को कहा कि रावलपिंडी में पहले टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में छह अंक जबकि बांग्लादेश के तीन अंक काटे गये.

शाकिब अल हसन(Photo Credits: @sportswnaveen/X) ·

रावलपिंडी, 26 अगस्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को कहा कि रावलपिंडी में पहले टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका में छह अंक जबकि बांग्लादेश के तीन अंक काटे गये. बांग्लादेश ने रविवार को यहां पाकिस्तान पर पहली बार टेस्ट में जीत दर्ज की. उसने यह ऐतिहासिक जीत पाकिस्तान के खिलाफ 14 मैच खेलने के बाद हासिल की. बांग्लादेश को अभी तक 12 मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि इसमें से सिर्फ एक मैच ड्रॉ रहा. बांग्लादेश ने पहली बार टेस्ट में 10 विकेट से जीत हासिल की. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में ठीक नहीं सब कुछ! पहले टेस्ट के दौरान शाहीन अफरीदी ने अपने कंधे से हटाया शान मसूद का हाथ, देखें वीडियो

पाकिस्तान के छह ओवर धीमी गति के लिए छह डब्ल्यूटीसी अंक काटे गए और उस पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया. बांग्लादेश के तीन ओवर धीमी गति के लिए तीन डब्ल्यूटीसी अंक कटे और मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.

आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मेजबान पाकिस्तान को छह ओवर धीमी गति के लिए छह डब्ल्यूटीसी अंक गंवाने पड़े जबकि मेहमान बांग्लादेश के स्वीकार्य दर से तीन ओवर धीमी गति के लिए तीन अंक काटे गए.’’

खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों को दिये गये समय से कम ओवर करने पर उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

इसके अलावा डब्ल्यूटीसी शर्तों के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार एक टीम को प्रत्येक ओवर कम होने पर एक अंक का जुर्माना लगाया जाता है. इस हार के बाद पाकिस्तान नौ टीमों की डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में आठवें स्थान पर खिसक गया जबकि बांग्लादेश सातवें स्थान पर है.

इसके अलावा बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया. दोनों टीमों के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट भी शुक्रवार से रावलपिंडी में ही शुरू होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

West Indies vs Bangladesh 1st Test 2024 Day 1 Live Streaming: आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

WI vs BAN 1st Test 2024 Dream11 Team Prediction: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट में खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

WI vs BAN 1st Test 2024 Preview: कल से खेला जाएगा वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan Fan Asked to Leave Hobart Stadium: होबार्ट में पाकिस्तानी फैन की भयंकर बेइजती, इमरान खान के समर्थन में पोस्टर दिखाने के लिए स्टेडियम से निकाला, देखें वीडियो

\