जम्मू, 22 मई पाकिस्तान की फौज ने जम्मू कश्मीर में पुंछ और राजौरी जिलों के अग्रिम इलाकों में शुक्रवार को गोलाबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका मुहंतोड़ जवाब दिया।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, " सुबह करीब सात बजकर 20 मिनट पर, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की।"
अधिकारी ने बताया कि आखिरी रिपोर्ट आने तक दोनो पक्षों के बीच गोलाबारी जारी थी।
बहरहाल पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में तत्काल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पाकिस्तान के सैनिकों ने पुंछ के सेक्टर में भी नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी की।
प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब साढ़े तीन बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से गोलाबारी की और मोर्टार दागे। पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)