विदेश की खबरें | पाक ने ‘संघर्षविराम उल्लंघन’ पर वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को तलब किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान ने भारतीय बलों द्वारा नियंत्रण रेखा पर कथित तौर पर किये गए संघर्ष विराम के उल्लंघन के विरोध में सोमवार को वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को तलब किया।
इस्लामाबाद, 20 जुलाई पाकिस्तान ने भारतीय बलों द्वारा नियंत्रण रेखा पर कथित तौर पर किये गए संघर्ष विराम के उल्लंघन के विरोध में सोमवार को वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को तलब किया।
विदेश विभाग ने कहा कि बागसर सेक्टर में “बिना उकसावे की गई गोलीबारी” में 20 वर्षीय एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है।
यह भी पढ़े | सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद की तबीयत बिगड़ी, किंग फैसल स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती.
इस घटना पर विरोध जताने के लिये भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया था।
विदेश विभाग ने दावा किया कि भारत ने इस साल 1732 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसकी वजह से 14 लोगों की मौत हुई जबकि 134 निर्दोष नागरिक गंभीर रूप से घायल हुए।
यह भी पढ़े | यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के नेताओं ने की कोरोना वायरस कोष पर एकता की अपील.
विभाग ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन नियंत्रण रेखा पर स्थिति को तनावपूर्ण बनाने के भारत के लगातार प्रयास को दर्शाता है और यह क्षेत्रीय शांति व सुरक्षा के लिये भी खतरा है।”
भारतीय पक्ष को 2003 में संघर्ष विराम को लेकर बनी सहमति, जानबूझ कर संघर्षविराम की इस और अन्य घटनाओं की जांच तथा नियंत्रण रेखा पर शांति बनाए रखने का आह्वान करने के लिये बुलाया गया था।
विदेश विभाग ने कहा कि भारतीय पक्ष से यह अनुरोध भी किया गया कि वह भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत दिये गए अधिकार के इस्तेमाल का मौका दे।
भारत कहता रहा है कि यूएनएमओजीआईपी अपनी उपयोगिता खो चुका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)