विदेश की खबरें | पाक उच्च न्यायालय भ्रष्टाचार मामले में नवाज शरीफ की अपील पर सुनवाई करेगा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. इस्लामाबाद उच्च न्यायालय अल-अजीजिया इस्पात मिल भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अपील पर बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगा।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इस्लामाबाद, सात दिसंबर इस्लामाबाद उच्च न्यायालय अल-अजीजिया इस्पात मिल भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के खिलाफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अपील पर बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगा।

शरीफ (73) को इस मामले में दिसंबर 2018 में भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने सात साल की जेल की सजा सुनाई और भारी जुर्माना लगाया। अदालती सुनवाई के दौरान शरीफ यह साबित करने में विफल रहे कि 2001 में सऊदी अरब में उनके पिता द्वारा स्थापित स्टील मिल से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

इसके बाद उन्हें जेल भी सजा कटानी पड़ी। अक्टूबर 2019 में उन्हें विदेश में इलाज कराने की अनुमति दी गई थी।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) प्रमुख , अदालत द्वारा बार-बार समन जारी किये जाने के बाद भी लंदन से नहीं लौटे जिसके कारण इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) और जवाबदेही अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था।

शरीफ लगभग चार साल के स्व-निर्वासन के बाद पिछले महीने स्वदेश लौटे।

शरीफ को एवेनफील्ड से संबंधित भ्रष्टाचार मामले में पहले ही बरी कर दिया गया है। इस मामले में उन्हें जुलाई 2018 में दोषी ठहराया गया था और दस साल जेल की सजा सुनाई गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\