देश की खबरें | पहलगाम आतंकी हमला ईश्वर और मानवता की ‘निंदा’ करने के समान है : आईयूएमएल सांसद समदानी

कोझिकोड (केरल), 25 अप्रैल आईयूएमएल नेता अब्दुस्समद समदानी ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर के पहलगाम में किया गया जघन्य आतंकवादी कृत्य ईश्वर और मानवता दोनों की ‘‘निंदा’’ करने के समान है, क्योंकि कोई भी धर्म या संस्कृति ऐसे कृत्यों का समर्थन नहीं करती है।

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के सांसद ने दावा किया कि केवल ईश्वर की निंदा करने वाले ही आतंकवादी बन सकते हैं।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए समदानी ने इसे एक ‘‘घृणित’’ कृत्य बताया, जिसे आतंकवादियों ने धार्मिक रंग देने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि धर्म का दुरुपयोग करने के ऐसे प्रयास न केवल वर्तमान समय में, बल्कि अतीत में भी हुए हैं।

समदानी ने सभी से आह्वान किया कि जब भी और जहां भी ऐसी हरकतें हों, उनका विरोध किया जाना चाहिए।

समदानी ने इस बात पर जोर दिया कि धर्मनिरपेक्ष भारत में ऐसे कृत्यों का विरोध करने की क्षमता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)