Oxford Economics ने 2021 के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान को संशोधित कर 10.2 प्रतिशत किया

अनुमान जताने वाली वैश्विक कंपनी ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने बुधवार को 2021 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को संशोधित कर 10.2 प्रतिशत कर दिया है जबकि पूर्व में इसके 8.8 प्रतिशत रहने की संभावना जतायी गयी थी।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: अनुमान जताने वाली वैश्विक कंपनी ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स (Oxford Economics) ने बुधवार को 2021 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि  (India's Economic Growth) के अनुमान को संशोधित कर 10.2 प्रतिशत कर दिया है जबकि पूर्व में इसके 8.8 प्रतिशत रहने की संभावना जतायी गयी थी. ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने कोविड-19 को लेकर जोखिम कम होने और मौद्रिक नीति परिदृश्य में बदलाव का हवाला देते हुए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को संशोधित किया है. यह भी पढ़ें: Congress Slams Modi Govt on GDP: देश की जीडीपी और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का केंद्र पर निशाना, कहा-सही रणनीति और कारगर कदम उठाने की जरूरत

उसने कहा कि 2021-22 के बजट में किये गये उपायों का निजी क्षेत्र के लिये अनुकूल परिवेश सृजित होगा और अगले वित्त वर्ष में राजकोषीय मजबूती की गति सरकार के अनुमान से कम रहेगी. यह भी पढ़ें: GDP: चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा जीडीपी के 7.5 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान: विशेषज्ञ

ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने कहा कि पहली तिमाही में सरकार के खर्च में वृद्धि की योजना तथा कोविड-19 को लेकर जोखिम कम होने एवं मौद्र्रिक नीति परिदृश्य में बदलाव को देखते हुए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 8.8 प्रतिशत से संशोधित कर 10.2 प्रतिशत कर दिया गया है.

Share Now

\