मोदी सरकार 2.0 का 1 साल: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले-आत्मनिर्भर भारत के लिये हमारा रूख प्रगतिशील है, प्रतिगामी नहीं

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आत्मनिर्भर भारत को लेकर आशंकाओं पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि इसके लिये हमारा रूख प्रगतिशील है और यह लाइसेंस राज को दोबारा लाने के बारे में नहीं है. नड्डा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ आगे की ओर बढ़ने को लेकर है जहां देश के उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाए और इसका मतलब यह कतई नहीं है कि सरकार के रूख में किसी तरह की नकारात्मकता होगी.

बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (Photo Credits: Facebook)

नयी दिल्ली, 30 मई. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आत्मनिर्भर भारत को लेकर आशंकाओं पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि इसके लिये हमारा रूख प्रगतिशील है और यह लाइसेंस राज को दोबारा लाने के बारे में नहीं है. नड्डा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ आगे की ओर बढ़ने को लेकर है जहां देश के उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाए और इसका मतलब यह कतई नहीं है कि सरकार के रूख में किसी तरह की नकारात्मकता होगी.

भाजपा ने कहा, ‘‘ इसमें कोई लाइसेंस या कोटाराज लाने की बात नहीं है. हमारी चिंता हमारे लोगों और उद्यमियों को प्रोत्साहित करने से जुड़ा़ है. हमारा रूख प्रगतिशील होगा, प्रतिगामी नहीं. हमारी सोच प्रगतिशील है और हम इसे आगे बढ़ायेंगे. नड्डा से पूछा गया था कि क्या सरकार की आत्मनिर्भरता से जुड़ी पहल में पुरानी लाइसेंस राज की ओर वापस लौटना भी शामिल है जिस व्यवस्था को 1991 के आर्थिक सुधारों के बाद खत्म किया गया था.

यह भी पढ़े | Coronavirus: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रिकवरी रेट लगभग 59 फीसदी, जिनके पास नहीं है राशनकार्ड उन्हें दी जाएगी तत्काल 1 हजार की मदद.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत छः वर्षों में भारत स्वावलंबी हुआ है और देश ने आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से कदम बढ़ाये हैं। ‘‘यह प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व है जिसके बल पर आत्मसम्मान के साथ भारत की एक अलग और निर्णायक छवि पूरी दुनिया में बनी है.’’

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले छः वर्षों में साथ दशकों की खाई को भरने का सफल प्रयास किया है. पहले कार्यकाल में मोदी सरकार ने जहां विशेष रूप से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और आर्थिक सुधारों पर फोकस किया, वहीं दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में देश की एकता, अखंडता और सामाजिक एवं आर्थिक न्याय की दिशा में कदम बढ़ाए गए.

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का विशेष पैकेज जारी किया जिसके तहत देश के हर सेक्टर को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने के स्वप्न को साकार किया जाएगा. मनरेगा के लिए रिकॉर्ड एक लाख करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में भी भारत ने आगे बढ़ कर विश्व के 100 से अधिक देशों तक मदद पहुंचाई जो ‘वसुधैव कुटुंबकम' की हमारी संस्कृति को चरितार्थ करता है.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार 2.0 ने कई ऐसे निर्णय लिए जिससे वैश्विक मंदी के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था को गति मिली जैसे कि नागरिक उड्डयन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का मार्ग प्रशस्त करना, कार्पोरेट कर कम करना, बैंको का विलय, कम्पनी कानून में सुधार और लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र के विकास के लिए आसान ऋण की व्यवस्था आदि शामिल है.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि पार्टी इस अवसर पर ढाई सौ जगहों पर वर्चुअल प्रेस वार्ताएं आयोजित करेगी. लगभग दो हजार से अधिक वर्चुअल रैलियाँ आयोजित की जायेंगी और हर रैली में कम से कम 1000 पार्टी कार्यकर्ता और आम नागरिक भाग लेंगे. पार्टी के सभी मोर्चों के कार्यकर्ता 500-500 की संख्या में वर्चुअल रैलियाँ करेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\