जरुरी जानकारी | ओसवाल पंप्स के आईपीओ को बोली के दूसरे दिन मिला 1.12 प्रतिशत अभिदान

नयी दिल्ली, 16 जून ओसवाल पंप्स के 1,387 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के दूसरे दिन सोमवार को को अब तक 1.61 गुना अभिदान मिला है।

एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शेयर बिक्री में 1.62 करोड़ (1,62,12,980) शेयर के मुकाबले लगभग 2.61 करोड़ (2,61,58,080) शेयर के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 4.50 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के मामले में 1.12 गुना अभिदान मिला। वहीं योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 27 प्रतिशत अभिदान मिला।

ओसवाल पंप्स ने बृहस्पतिवार को बड़े (एंकर) निवेशकों से 416.2 करोड़ रुपये जुटाए।

आईपीओ के लिए 584-614 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा रखा गया है। यह निर्गम 17 जून को बंद होगा।

कंपनी का आईपीओ 890 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों और प्रवर्तक विवेक गुप्ता द्वारा 81 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इस तरह निर्मग का कुल आकार 1,387.34 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 416 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाई है।

नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी के कुछ पूंजीगत व्ययों के वित्तपोषण, ऋण या इक्विटी के रूप में पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी ओसवाल सोलर में निवेश, हरियाणा के करनाल में नई विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने, ऋण का भुगतान करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

ओसवाल पंप्स ने वर्ष 2003 में मोनोब्लॉक पंपों का निर्माण करके परिचालन शुरू किया था। पिछले कुछ वर्षों में इसने ग्रिड से जुड़े सबमर्सिबल पंप और इलेक्ट्रिक मोटरों के निर्माण में भी कदम रखा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)