ताजा खबरें | विपक्षी दलों ने सरकार पर इतिहास बदलने का प्रयास, संघीय ढांचे पर प्रहार करने का आरोप लगाया
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर इतिहास को बदलने का प्रयास करने, विरोधियों को दबाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल करने एवं संघीय ढांचे पर प्रहार करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार को बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर जाग जाना चाहिए और वास्तविक स्थिति को समझते हुए कदम उठाने चाहिए ।
नयी दिल्ली, तीन फरवरी विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर इतिहास को बदलने का प्रयास करने, विरोधियों को दबाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल करने एवं संघीय ढांचे पर प्रहार करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार को बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर जाग जाना चाहिए और वास्तविक स्थिति को समझते हुए कदम उठाने चाहिए ।
वहीं, सत्तारूढ़ भाजपा ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से लेकर देश में राजमार्गों के निर्माण तथा स्मार्ट सिटी से लेकर गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंचाने एवं डिजिटल इंडिया की दिशा में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों एवं योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार दूर-देहात तक लोगों के विकास को संकल्पित है।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए बीजू जनता दल के नेता पिनाकी मिश्रा ने कहा, ‘‘देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है, लेकिन अभिभाषण में इसकी कोई चर्चा नहीं की गई है। पिछले दिनों बिहार और उत्तर प्रदेश में जो हुआ है वह रोजगार को लेकर पहली हिंसा थी। सरकार को जाग जाना चाहिए और वास्तविक स्थिति को समझना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘महंगाई की बहुत विकट स्थिति है। पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों की वजह से लोगों पर बहुत बुरा असर हो रहा है। मुझे लगता है कि रसोई में महिलाओं की आंखों में आंसू हैं। बहुत बुरी स्थिति है।’’
मिश्रा ने कहा, ‘‘एक जमाना था कि सरकार को पेट्रोल-डीजल पर 50 पैसे बढ़ाने के बारे में कई बार सोचना पड़ता था, लेकिन आज कुछ वर्षों में ही इनके दाम 30-40 रुपये बढ़ गए हैं। सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए।’’
उन्होंने आईएएस कैडर का मुद्दा उठाया और कहा कि यह देश के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने वाला विषय है जिस पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए।
चर्चा में हिस्सा लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजीव प्रताप रूडी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से लेकर देश में राजमार्गों के निर्माण तथा स्मार्ट सिटी से लेकर गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंचाने एवं डिजिटल इंडिया की दिशा में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों एवं योजनाओं का उल्लेख किया।
स्मार्ट सिटी का उल्लेख करते हुए रूडी ने कहा कि आने वाले वर्षों में ऐसे 200 से अधिक शहरों का विकास करने का काम चल रहा है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति नौ गुना मजबूत हो।
उन्होंने अमेरिका, ब्रिटेन और जापान में लोगों के बीमा के दायरे में आने का आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार भी विभिन्न बीमा योजनाओं के माध्यम से लोगों को बीमा के दायरे में लाने का पूरा प्रयास कर रही है।
भाजपा सदस्य ने छह लाख गांव को इंटरनेट सम्पर्क से जोड़ने और दूर-देहात तक घरों को बिजली पहुंचाने के कार्य का उल्लेख करते हुए इसे विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया ।
रूडी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद के वक्तव्यों का स्मरण कराया जिसमें उन्होंने राजनीतिक एवं आर्थिक विषयों पर मतभेद होने के बावजूद भारत एवं यहां के लोगों के हितों को प्रधानता देते हुए पारस्परिक सहयोग का महत्व बताया था।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि यह सरकार ‘‘इतिहास को बदलना चाहती है, वर्तमान पर भरोसा नहीं करती और भविष्य से डरती है।’’
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और अन्य महापुरुषों का उल्लेख केवल कहने के लिए किया गया लेकिन यह सरकार उनका अनुसरण नहीं करती।
मोइत्रा ने कहा कि ‘‘नेताजी ने कहा था कि सरकार को सभी धर्मों के प्रति तटस्थ रवैया रखना चाहिए और यदि वह होते तो क्या पिछले दिनों हरिद्वार धर्मसंसद में मुसलमानों के खिलाफ कथित बयानबाजी होने देते।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार डरती है इसलिए विरोधियों को दबाने के लिए सीबीआई अधिकारियों का कार्यकाल बढ़ाया जा रहा है और नौकरशाहों से डरती है इसलिए आईएएस कैडर ला रही है।
तृणमूल सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार देश के अन्नदाता पर भरोसा नहीं करती और उन्हें एमएसपी की गारंटी नहीं दे रही, वहीं मतदाता पर भरोसा नहीं करती इसलिए वोटर पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने पेगासस स्पाईवेयर के विषय को उठाते हुए कहा कि इस मामले में सारे देशों की सरकारों को झूठा बताया जा रहा है तो क्या केवल यह सरकार सच बोल रही है।
उन्होंने कहा कि ‘‘अब समय आ गया है कि देश के सभी नागरिकों को गणराज्य के लिए लड़ना होगा।’’
चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के केपी सिंह यादव ने कहा कि विपक्ष के पास सरकार और राष्ट्रपति के अभिभाषण की आलोचना करने के अलावा कुछ नहीं बचा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों, महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं।
जारी दीपक हक वैभव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)