देश की खबरें | विपक्ष ने झांसी अग्निकांड पर दुख जताया, सपा ने परिजनों को एक करोड़ रुपये देने की मांग की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के झांसी में एक मेडिकल कॉलेज में बच्चों के वार्ड में आग लगने से 10 शिशुओं की मौत की घटना पर शनिवार को समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए चिकित्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला बताया है।
लखनऊ, 16 अगस्त उत्तर प्रदेश के झांसी में एक मेडिकल कॉलेज में बच्चों के वार्ड में आग लगने से 10 शिशुओं की मौत की घटना पर शनिवार को समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए चिकित्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला बताया है।
समाजवादी पार्टी (सपा) ने समस्त शोक संतप्त परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये संवेदना राशि दिये जाने की मांग की है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को 'एक्स' पर कहा, ''झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है। सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि।''
उन्होंने कहा कि आग का कारण ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’ में आग लगना बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सीधे-सीधे चिकित्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला है या फिर खराब गुणवत्ता के ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’ का मामला है।
यादव ने इस मामले में सभी जिम्मेदार लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री जी को चुनावी प्रचार छोड़कर, ‘सब ठीक होने के झूठे दावे’ छोड़कर स्वास्थ्य और चिकित्सा की बदहाली पर ध्यान देना चाहिए। जिन्होंने अपने बच्चे गंवाएं हैं, वो परिवार वाले ही इसका दुख-दर्द समझ सकते हैं। यह सरकारी ही नहीं, नैतिक ज़िम्मेदारी भी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आशा है चुनावी राजनीति करने वाले लोग विपदा की इस घड़ी में इसकी सच्ची जांच करवाएंगे और अपने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्रालय में ऊपर से नीचे तक आमूलचूल परिवर्तन करेंगे।''
सपा अध्यक्ष ने कहा कि रही बात उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री की तो उनसे कुछ नहीं कहना है क्योंकि उन्हीं के कारण आज प्रदेश में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था की इतनी बदहाली हुई है।
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘संकीर्ण-साम्प्रदायिक राजनीति की निम्न स्तरीय टिप्पणियां करने में उलझे मंत्री जी को तो शायद यह भी याद नहीं होगा कि वह ‘स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री’ हैं। न तो उनके पास कोई शक्ति है, न ही इच्छा शक्ति, बस उनके नाम की तख्ती है।’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने मांग की, ''सबसे पहले उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार समस्त झुलसे बच्चों के लिए विश्वस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराए व जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है, उन समस्त शोक संतप्त परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये संवेदना राशि दे।''
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने 'एक्स' पर कहा, ''झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत की अति-दुखद घटना से कोहराम व आक्रोश स्वाभाविक है। ऐसी घातक लापरवाही के लिए दोषियों को सख्त कानूनी सजा जरूरी। ऐसी घटनाओं की भरपाई असंभव, फिर भी सरकार पीड़ित परिवारों की हर प्रकार से मदद जरूर करे।''
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने 'एक्स' पर कहा, ''झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मृत्यु और कई के घायल होने की सूचना अत्यंत हृदय विदारक है। हम मृत बच्चों की आत्मा की शांति, परिजनों को सहनशक्ति की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।''
पार्टी ने कहा कि घटना का कारण ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’ में स्पार्किंग बताया जा रहा है। उसने कहा, ‘‘आखिरकार इतने संवेदनशील वार्ड में इस तरह की लापरवाही कैसे हो सकती है? यह अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य मंत्री की नाकामी है। हमारी सरकार से मांग है कि घटना की न्यायिक जांच कराके दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।’’
झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बच्चों के वार्ड में शुक्रवार रात आग लगने से कम से कम 10 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 16 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)