देश की खबरें | राज्यसभा में विपक्ष के व्यवहार ने बिहार के गौरव को ठेस पहुंचाया : राजग नेताओं ने कहा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार में सत्तारूढ़ भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शीर्ष नेताओं ने सोमवार को कहा कि संसद के उच्च सदन में कृषि विधेयकों को पारित करने के दौरान उप सभापति हरिवंश के साथ किये गये दुव्यर्वहार ने बिहार के गौरव को ठेस पहुंचाया है और इसके लिये राज्य के लोग विपक्षी दलों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 21 सितंबर बिहार में सत्तारूढ़ भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शीर्ष नेताओं ने सोमवार को कहा कि संसद के उच्च सदन में कृषि विधेयकों को पारित करने के दौरान उप सभापति हरिवंश के साथ किये गये दुव्यर्वहार ने बिहार के गौरव को ठेस पहुंचाया है और इसके लिये राज्य के लोग विपक्षी दलों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री एवं जद (यू) प्रमुख नीतीश कुमार ने कहा कि राज्यसभा में रविवार को जो कुछ भी हुआ वह बहुत गलत और निंदनीय है।

यह भी पढ़े | बेंगलुरू ब्लास्ट केस में फरार आरोपी शोएब केरल से गिरफ्तार, रेड कॉर्नर नोटिस था जारी: 21 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उल्लेखनीय है कि हरिवंश, बिहार से जनता दल (यूनाइटेड) के राज्यसभा सदस्य हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किये जाने के लिए आयोजित किए गए डिजिटल कार्यक्रम में नीतीश ने यह कहा।

यह भी पढ़े | Article 370: अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में सरकारी भर्ती को लेकर युवाओं में नाराजगी.

राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और निर्वाचन आयोग द्वारा इसके कार्यक्रमों की घोषणा शीघ्र किये जाने की संभावना है।

बिहार में राजग (एनडीए) में नीतीश नीत जद(यू), भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) शामिल हैं।

गौरतलब है कि राजग ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को लेकर विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र सरकार अभिनेता की कथित आत्महत्या की उपयुक्त जांच नहीं करा रही है।

कांग्रेस, महाराष्ट्र में शिवसेना नीत गठबंधन सरकार में शामिल है।

सुशांत बिहार के रहने वाले थे और 14 जून को मुंबई में हुई उनकी मौत की जांच अब सीबीआई कर रही है।

वहीं, राज्य के उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने डिजिटल कार्यक्रम में कहा कि राज्यसभा में (रविवार को किये गये) विपक्ष के दुर्व्यवहार और हरिवंश के खिलाफ किये गये अशोभनीय बर्ताव का बिहार के लोग विपक्षी दलों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।

सुशील ने कहा कि हरिवंश बिहार और पूरे देश के एक सम्मानित व्यक्ति हैं और इस घटना से राज्य की प्रतिष्ठा को ठेस लगी है।

इस बीच, केंद्रीय मंत्री एवं बिहार से भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बिहार के रहने वाले एक प्रख्यात भारतीय का अपमान किया गया। बिहार के लोग इसका जवाब देंगे। बिहार के विपक्षी दलों को इसका जवाब देना होगा। बिहार के लोग बहुत आहत हुए हैं। ’’

उल्लेखनीय है कि हरिवंश भी सुशांत की तरह राजपूत समुदाय से आते हैं। बिहार में चुनाव समीकरण में जाति एक प्रमुख भूमिका निभाती रही है।

नीतीश ने कृषि विधेयकों का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 2006 में कृषि उत्पाद विपणन समितियों (एपीएमसी) को 2006 में समाप्त कर दिया था। उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि तब विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इसी तरह से हंगामा किया गया था और वह चर्चा करने से दूर भाग गया था।

विपक्ष के भारी हंगामे के बीच कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 रविवार को राज्यसभा में पारित हो गए थे।

विधेयकों पर जोरदार बहस के बाद राज्यसभा ने विपक्षी सदस्यों के भारी हंगामे के बीच इन्हें पारित कर दिया। इस दौरान हंगामा कर रहे कुछ विपक्षी सदस्य कोविड -19 प्रोटोकाल की अनदेखी करते हुए उप सभापति हरिवंश के आसन की ओर बढ़े, उन्होंने नियम पुस्तिका उनकी ओर फेंकी तथा सरकारी कागजों को फाड़ कर हवा में उछाल दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\