देश की खबरें | चुनी हुई सरकार ही खत्म कर सकती है लोगों की मुश्किलें : अब्दुल्ला

श्रीनगर, छह जून नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अदुल्ला ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने चाहिये ताकि लोगों को एक निर्वाचित सरकार मिले, क्योंकि वही लोगों की समस्याओं को हल कर सकती है ।

अब्दुल्ला ने पुलवामा में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘चुनाव होना चाहिये । यह सरकार जनता की सरकार नहीं है। यह नौकरशाही है । जब तक चुनी हुयी सरकार नहीं होगी तब तक लोगों की समस्यायें कभी समाप्त नहीं होंगी । इसके लिये, यह आवश्यक है कि यहां चुनाव कराये जायें । लोग मतदान करेंगे और उनकी अपनी सरकार सत्ता में आयेगी ।’’

घाटी में आतंकवाद संबंधी घटनाओं में बढोत्तरी के बारे में पूछे जाने पर नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख ने कहा कि स्थिति खतरनाक और चिंता का विषय है ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (भाजपा) कहा था कि आतंकवाद के लिये अनुच्छेद 370 जिम्मेदार है । पांच अगस्त 2019 को इसे निरस्त कर दिये जाने के बाद फिर घाटी में आतंकवाद कैसे बढ़ गया ? इसलिये अनुच्छेद 370 इसके लिये जिम्मेदार नहीं था । स्थिति खतरनाक है और इसका असर देश पर हो रहा है । यह चिंता का विषय है ।’’

श्रीनगर से लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार को अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर हमलों के बाद उनके बीच सुरक्षा की भावना पैदा करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वह यहां रूकें और जब तक उनके मन में यह भावना पैदा नहीं होती कि वह यहां सुरक्षित हैं, तब तक वह यहां से पलायन करते रहेंगे ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)