देहरादून, 10 जून कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बदरीनाथ धाम के लिए बुधवार को जारी नए आदेशों के बाद अब केवल बामणी, माणा गांवों तथा बदरीनाथ नगर पंचायत क्षेत्रों में पूर्व से निवासरत स्थानीय निवासी ही मंदिर में दर्शन कर पाएंगे ।
चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बाहरी देशों, राज्यों तथा उत्तराखंड के अन्य जिलों तथा चमोली के अन्य स्थानों के व्यक्तियों को बदरीनाथ मंदिर के दर्शन की अनुमति नहीं होगी ।
इसके अलावा, श्रद्धालुगण सिंहद्वार के अंदर मुख्यद्वार की मचान से ही बदरीनाथ के दर्शन कर सकेंगे ।
बदरीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए टोकन प्राप्त करने होंगे जो चारधाम देवस्थानम बोर्ड निशुल्क उपलब्ध कराएगा ।
आदेश में कहा गया है कि 30 जून तक यही व्यवस्था जारी रहेगी ।
इससे पूर्व, कल मंगलवार को चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड द्वारा जारी आदेशों में बदरीनाथ समेत सभी चारों धामों में संबंधित जिलों के स्थानीय श्रद्धालुओं को सीमित संख्या में दर्शन की अनुमति दी गयी थी ।
बदरीनाथ मंदिर के लिए प्रतिदिन 1200 श्रद्धालु, केदारनाथ के लिए 800, गंगोत्री के लिए 600 और यमुनोत्री के लिए 400 श्रद्धालु प्रतिदिन की संख्या निर्धारित की गयी थी ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)