कोरोना वायरस: दुबई में लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शादी सेवा शुरू, वीडियो लिंक से होगा निकाह

यूएई की सरकारी समचार एजेंसी डब्ल्यूएएम के मुताबिक, न्याय मंत्रालय ने रविवार को कहा कि शादी के लिए कागज़ी काम करने और मंजूरी लेना भी ऑनलाइन होगा, जिसके बाद नागरिक और निवासी काज़ी के साथ वीडियो लिंक से निकाह के लिए एक तारीख का चयन करेंगे।

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

UAE Launches Online Marriage Service: यूएई में कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कड़े उपाय लागू हैं. इस बीमारी ने दुनियाभर में एक लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. यूएई की सरकारी समचार एजेंसी डब्ल्यूएएम के मुताबिक, न्याय मंत्रालय ने रविवार को कहा कि शादी के लिए कागज़ी काम करने और मंजूरी लेना भी ऑनलाइन होगा, जिसके बाद नागरिक और निवासी काज़ी के साथ वीडियो लिंक से निकाह के लिए एक तारीख का चयन करेंगे.

इस प्रक्रिया में काज़ी, जोड़े और गवाहों की पहचान पुष्ट करेगा और फिर वैधीकरण के लिए एक विशेष अदालत को शादी का प्रमाण पत्र भेज देगा. जोड़े को एसएमएस के जरिए शादी के प्रमाण पत्र की पुष्टि प्राप्त होगी. इससे पहले दुबई ने बुधावर को अगले आदेश तक सभी शादियों और तलाकों पर रोक लगा दी थी.

यूएई में कोरोना वायरस के 3,700 मामले हैं और 20 लोगों की मौत हुई है

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\