जरुरी जानकारी | प्रौद्योगिकी स्टार्टअप कंपनियों की ऑनलाइन प्रदर्शनी को मिल रही प्रतिक्रिया गदगद करने वाली : केएसयूएम

कोच्चि, 26 अगस्त केरल स्टार्टअप मिशन (केएसयूएम) के तत्वावधान में आयोजित प्रौद्योगिकी स्टार्टअप कंपनियों की ऑनलाइन प्रदर्शनी को मिल रही प्रतिक्रिया को लेकर आयोजकां ने उत्साह व्यक्त किया है।केएसयूएम ने बुधवार को यहां यह बात कही।

कोविड-19 के बाद की परिस्थितियों का लाभ उठाने के लिए केएसयूएम ने उद्योग को एक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया है। इसमें उद्योग स्टार्टअप कंपनियों द्वारा विकसित उत्पादों और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़े | JEE And NEET Exams Guidelines: जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) परीक्षा से पहले NAT ने जारी की गाइडलाइन, छात्रों को करना होगा इन नियमों का पालन.

केएसयूएम ने एक विज्ञप्ति में कहा इस पांच दिन की प्रदर्शनी का मकसद स्टार्टअप कंपनियों को उद्योगों से जोड़कर उन्हें अवसर उपलब्ध कराना है।

ऐसी प्रदर्शनी का पहला संस्करण जून में आयोजित किया गया था। उससे मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए केएसयूएम ने यह दूसरा संस्करण पेश किया है।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: इस सरकारी पेंशन स्कीम में आप भी कर सकते है निवेश, बुढ़ापे में नहीं होगी पैसे की किल्लत.

केएसयूएम ने कहा कि इस संस्करण को भी मिली प्रतिक्रिया से वह गदगद है।

जारी प्रदर्शनी के दौरान शिक्षा प्रौद्योगिकी, वित्त प्रौद्योगिकी और प्रतिष्ठान प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े कई उत्पाद और सेवाएं पेश की गयी हैं।

यह प्रदर्शनी 29 अगस्त को समाप्त होगी।

केएसयूएम ने कहा कि वह हर दो महीने में ऐसी प्रदर्शनी आयोजित करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)