जरुरी जानकारी | ओएनजीसी, टाटा पावर रिन्यूएबल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

नयी दिल्ली, 12 फरवरी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) मूल्य श्रृंखला में सहयोग के अवसरों की तलाश के लिए बुधवार को टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लि. के साथ एक शुरूआती समझौते पर हस्ताक्षर किए।

ओएनजीसी 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 10 गीगावाट तक बढ़ाने के अपने लक्ष्य के तहत स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में समझौते कर रही है।

कंपनी के एक बयान में कहा गया कि ओएनजीसी और टाटा पावर कंपनी लि. की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने भारत ऊर्जा सप्ताह 2025 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

ओएनजीसी ने बयान में कहा कि इस समझौते का उद्देश्य बीईएसएस के क्षेत्र में मिलकर काम करने के अवसरों को तलाशना है।

बयान में कहा गया, "यह रणनीतिक साझेदारी नवीकरणीय ऊर्जा और उन्नत भंडारण समाधान के एकीकरण के माध्यम से भारत की ऊर्जा सुरक्षा बढ़ाने के लिए ओएनजीसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।"

ओएनजीसी के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण कुमार सिंह ने कहा, "जैसे-जैसे भारत सतत ऊर्जा भविष्य की ओर बढ़ रहा है, ओएनजीसी पूरी तरह से स्वच्छ ऊर्जा पहलों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।"

टाटा पावर रिन्यूएबल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक दीपेश नंदा ने कहा, "ओएनजीसी के साथ यह साझेदारी भारत के ऊर्जा परिवर्तन को आगे बढ़ाने की हमारी यात्रा में मील का पत्थर है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)