सिंगापुर में एक हजार और विदेशी कामगारों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि
जमात

सिंगापुर, 23 अप्रैल सिंगापुर में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,037 नए मामले सामने आए। इनमें एक हजार से ज्यादा भारतीय नागरिकों समेत विदेशी कामगार हैं। उनमें से ज्यादातर उद्योग में मजदूरी करते हैं।

सिंगापुर में लगातार चौथे दिन एक हजार से ज्यादा मामले आए हैं।

बृहस्पतिवार को सामने आए मामलों में से 21 सिंगापुर के नागरिक हैं या स्थायी निवासी हैं। स्थायी निवासी भी विदेशी मूल के होते हैं।

यहां इस साल के शुरूआत से अब तक कोरोना वायरस के 11,178 मामले सामने आ चुके हैं और 12 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नए मामलों में अधिकतर विदेशी कामगार हैं जिनके पास काम करने का परमिट है और वे बड़े-बड़े कमरों में समूह में रहते हैं।

बुधवार तक बड़े-बड़े कमरों में समूह में रहने वाले 323,000 प्रवासी कामगारों मे से करीब 2.51 प्रतिशत कोविड-19 से संक्रमित पाए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)