देश की खबरें | देवरिया में एक व्यक्ति की हत्या

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. देवरिया जिले में एक दुकानदार की एक सेवानिवृत्त दरोगा ने कथित तौर पर हत्या कर दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

देवरिया (उप्र), 11 दिसंबर देवरिया जिले में एक दुकानदार की एक सेवानिवृत्त दरोगा ने कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने बताया कि बृहस्पतिवार को मईल थाना क्षेत्र के बगहा गांव निवासी हरिशंकर गुप्ता (65) का उनके घर के बगल में रहने वाले सेवानिवृत्त दरोगा रामायण बारी से भूमि को लेकर विवाद हो गया।

यह भी पढ़े | गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव को समन भेजा: 11 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि मृतक के पुत्र प्रमोद ने अपने आरोप में कहा है कि रामायण बारी बृहस्पतिवार सुबह उसके मकान के आगे बनी चारदीवारी को तोड़कर खूंटा गाड़ रहे थे।

उन्होंने बताया कि आरोप के अनुसार जब गुप्ता ने इसका विरोध किया तो बारी ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें गुप्ता गम्भीर रूप से घायल हो गए और बीच बचाव करने आए कई लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़े | Yearender 2020: क्वारंटाइन से लेकर पैन्डेमिक तक, इस साल कोविड-19 के चलते हमनें सीखे हैं ये 5 नए शब्द.

उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान गुप्ता की मौत हो गई।

घटना के बाद आक्रोशित महिलाओं ने मईल थाना गेट के आगे शव को रखकर मईल बरठा मार्ग को कई घंटे तक जाम कर दिया था। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में चार नामजद और सात अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष की तलाश करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\