देश की खबरें | नैनीताल बैंक से हुई करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नोएडा के सेक्टर 62 स्थित नैनीताल बैंक के आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) चैनल को हैक करके 16 करोड़ 95 लाख रुपये ठगने वाले गिरोह के एक आरोपी को शुक्रवार को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।

नोएडा, नौ सितंबर नोएडा के सेक्टर 62 स्थित नैनीताल बैंक के आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) चैनल को हैक करके 16 करोड़ 95 लाख रुपये ठगने वाले गिरोह के एक आरोपी को शुक्रवार को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि कि आरोपी की पहचान दादरी निवासी हर्ष बंसल के रूप में हुई है।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) साइबर अपराध विवेक रंजन राय के अनुसार, हर्ष को गाजियाबाद के लाल कुआं के पास से गिरफ्तार किया गया और उसने पूछताछ में बताया कि उसका बड़ा भाई शुभम बंसल सीए है और उसका कार्यालय गाजियाबाद के लोहा मंडी में ‘बी शुभम एंड एसोसिएट’ के नाम से है।

हर्ष ने पूछताछ में बताया कि उसे, उसके भाई और उसके एक दोस्त संजय कुमार को पैसों की आवश्यकता थी और उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ फर्जी कंपनियां खोलकर उनके नाम से चालू खाते खुलवाए और नैनीताल बैंक के सर्वर को हैक करके कंपनियों के खातों में राशि हस्तांतरित कर ली।

एसीपी ने बताया कि इस मामले में शुभम बसंल के कार्यालय को सील कर दिया गया है और इस मामले में दो करोड़ आठ हजार रुपये अभी तक फ्रीज किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि नोएडा के सेक्टर-62 स्थित नैनीताल बैंक के आईटी प्रबंधक सुमित कुमार श्रीवास्तव की शिकायत पर साइबर अपराध थाने में यह मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, कुल मिलाकर करीब 17 करोड़ रुपये की ठगी हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\