लुसियाना गोलीबारी में एक अधिकारी की मौत, एक अन्य घायल
बैटन रूज के पुलिस प्रमुख मर्फी पॉल ने बताया कि शहर के उत्तरी हिस्से में अधिकारियों पर गोलीबारी की गई जिसके कारण एक अधिकारी की बाद में मौत हो गई.
वाशिंगटन: अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी करने वाले संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है. बैटन रूज के पुलिस प्रमुख मर्फी पॉल ने बताया कि शहर के उत्तरी हिस्से में अधिकारियों पर गोलीबारी की गई जिसके कारण एक अधिकारी की बाद में मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि इन अधिकारियों को गोलियां चलाए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन पर गोलीबारी की गई. पॉल ने बताया कि एक अन्य अधिकारी अस्पताल में ‘‘जिंदगी के लिए जंग लड़ रहा है". यह भी पढ़ें: अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी: पिछले 24 घंटे के भीतर 1330 लोगों की मौत, कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 54 हजार के पार
उन्होंने बताया कि संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने हमलावर पर लगाए गए आरोपों की जानकारी नहीं दी. घटना के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.