टीएमसी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या के मुख्य संदिग्धों में से एक गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या के मुख्य संदिग्ध आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

कोलकाता, 9 जुलाई : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या के मुख्य संदिग्ध आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. जिले में कैनिंग के धर्मटोला इलाके में सात जुलाई को अज्ञात व्यक्तियों ने स्थानीय पंचायत सदस्य स्वप्न माझी और उसके दो सहायकों भूतनाथ प्रमाणिक और झंटू माझी को गोली मारी तथा बाद में धारदार हथियारों से हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गयी.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी आफताबुद्दीन शेख ने हत्यारों को पीड़ित व्यक्तियों के बारे में कथित तौर पर सूचना मुहैया करायी थी. उसे शुक्रवार रात को कुलतुली पुलिस थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति इस मामले में प्राथमिकी में नामजद एक अन्य आरोपी बसीर शेख का भाई है. उन्होंने बताया कि उसका उसके मोबाइल टावर की लोकेशन के जरिए पता लगाया गया और बारुईपुर पुलिस द्वारा हत्या की जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष कार्य बल का गठन करने के कुछ घंटों बाद उसे पकड़ लिया गया. यह भी पढ़ें : असम में कोविड-19 के 294 नए मामले, दो मरीजों की मौत

अधिकारी ने कहा, ‘‘आफताबुद्दीन मुख्य संदिग्धों में से एक है. वह बुधवार से समय-समय पर माझी के बारे में सूचना दे रहा था. हम उससे पूछताछ कर रहे हैं.’’ उन्होंने बताया कि माझी के भाई ने रफीकुल सरदार, बसीर शेख, बापी मंडल, जलालुद्दीन अखंड, अब्दुल्ला मंडल और अली हुसैन लसकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Share Now

\