देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 से एक और मौत, मृतकों की संख्या 605 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 11 नवंबर पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण एक और व्यक्ति की मौत हुई, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मृतकों की संख्या 605 तक पहुंच गयी।

केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के 115 नए मामले आए, जिससे कुल मामले बढ़कर 36,114 हो गए।

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल में 8 महीने बाद फिर से शुरू हुईं लोकल ट्रेन सेवाएं, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों का करना होगा पालन; मास्क पहनना अनिवार्य.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पुडुचेरी की 57 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जिसे उच्च रक्तचाप समेत कई अन्य बीमारियां थीं।

उन्होंने कहा कि 3,921 नमूनों की जांच के अंत में बुधवार को 115 नए मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections Results 2020: चुनाव नतीजों पर बोले चिराग पासवान- यह पीएम मोदी की जीत.

उन्होंने बताया कि आज अस्पतालों से ठीक होने के बाद 107 रोगियों को छुट्टी दे दी गई।

केंद्र शासित प्रदेश में मृत्यु दर और ठीक होने की दर क्रमशः 1.68 प्रतिशत और 95.04 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि अब तक 3.47 लाख नमूनों की जांच की गई है।

निदेशक ने कहा कि अब 1,077 मरीजों का उपचार चल रहा है, जबकि 34,432 रोगी अब तक ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)