देश की खबरें | हिमाचल में कोविड-19 से और एक व्यक्ति की मौत, 11 नए मामले सामने आए

शिमला, 30 जून हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से मंगलवार को 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई वहीं 11 और लोगों के इस घातक वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 954 हो गए हैं। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है।

एक अधिकारी ने बताया कि हमीरपुर जिला में जंगलीबेरी गांव निवासी एक महिला को उम्र संबंधी कई बीमारियां भी थीं। उनकी मृत्यु मंडी जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई।

यह भी पढ़े | चीन विवाद पर महाराष्ट्र के कांग्रेस मंत्री नितिन राउत ने शरद पवार को घेरा, कहा- रक्षा मंत्री रहते हुए 1962 की गलतियों को सुधाराना चाहिए था.

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में सामने आए 11 नए मामलों में चार-चार मामले ऊना और कांगड़ा से हैं। इसके अलावा शेष तीन मामले हमीरपुर और सोलन से हैं।

एक जिला अधिकारी ने बताया कि कांगड़ा में सामने आए नए मामलों में सेना के एक जवान का आठ साल का पुत्र शामिल है। सात साल का उनका एक अन्य रिश्तेदार भी संक्रमित मिला है।

यह भी पढ़े | कोरोना के दिल्ली में 2199 नए केस पाए गए, 62 की मौत: 30 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

जवान 23 जून को अरुणाचल प्रदेश से लौटा था और दो दिन पहले उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी।

जवान को पहले ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। दोनों बच्चों को भी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)