देश की खबरें | गुजरात में अंतरधार्मिक विवाह को लेकर पत्नी के रिश्तेदारों ने की एक व्यक्ति की हत्या, छह गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में अंतरधार्मिक विवाह को लेकर 24 युवक की उसकी पत्नी के रिश्तेदारों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

देवभूमि द्वारका, पांच अगस्त गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में अंतरधार्मिक विवाह को लेकर 24 युवक की उसकी पत्नी के रिश्तेदारों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम भाणवड तालुका के शेधाखाई गांव में हुई इस घटना के सिलसिले में महिला के भाइयों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक हार्दिक प्रजापति ने बताया कि पीड़ित याज्ञिक दुधरेजिया की हत्या उसकी पत्नी के रिश्तेदारों ने की । पत्नी के परिजन उनके अंतरधार्मिक विवाह के खिलाफ थे।

प्राथमिकी के अनुसार शेधाखाई निवासी दुधरेजिया को उसी गांव के एक मुस्लिम परिवार की महिला रमजा से प्यार हो गया और दोनों ने महिला के परिवार की इच्छा के विरुद्ध अदालत में विवाह कर लिया।

प्राथमिकी में कहा गया है कि जून में बच्ची के जन्म के बाद दंपती गांव लौट आये, जिस पर रमजा के परिवार ने इस पर आपत्ति जतायी।

पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को दुधरेजिया अपने मित्र हरदीप सिंह वजुभा के साथ घर से निकला था, तभी उसकी पत्नी के रिश्तेदारों ने उसे रोक लिया और कथित तौर पर उस पर लोहे के पाइप, कुल्हाड़ी और चाकुओं से हमला कर दिया।

पुलिस ने कहा कि दुधरेजिया गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जामनगर के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर भाणवड पुलिस थाने में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साजिद देथा, सलीम देथा, जुमा देथा, अहमद देथा, उस्मान मूसा और होथी कासम के रूप में हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\