नयी दिल्ली, 19 जुलाई : केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कीर्ति परियोजना के दूसरे चरण की शुरुआत की, जिसका लक्ष्य 100 दिन के अंदर एक लाख युवा खिलाड़ियों की पहचान करना है. खेल मंत्री का मानना है कि खेलो इंडिया उदीयमान प्रतिभा पहचान (कीर्ति) भारत को 2047 तक ओलंपिक खेलों में शीर्ष पांच देशों में शामिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा.
मांडविया ने यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम के दूसरे चरण का शुभारंभ करने के बाद कहा, ‘‘भारत विविधता और संभावनाओं से भरा देश है. भारत में कभी बुद्धि, जनशक्ति या प्रतिभा की कमी नहीं रही है.’’ यह भी पढ़ें : Jasprit Bumrah Stats: रोहित शर्मा की कप्तानी में कुछ ऐसा रहा है जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन, यहां देखें दिग्गज गेंदबाज के आंकड़े
उन्होंने कहा,‘‘केवल शहर कि नहीं, दूर दराज के क्षेत्रों जैसे उत्तर-पूर्व, तटीय, हिमालयी और आदिवासी क्षेत्रों में भी अच्छे खिलाड़ी हो सकते हैं.’’
कीर्ति कार्यक्रम के इस चरण में खेलो इंडिया योजना के सभी 20 खेल शामिल होंगे. कीर्ति का पहला चरण इस साल 12 मार्च को चंडीगढ़ में शुरू किया गया था.