Jasprit Bumrah Stats: रोहित शर्मा की कप्तानी में कुछ ऐसा रहा है जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन, यहां देखें दिग्गज गेंदबाज के आंकड़े
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

Jasprit Bumrah Stats: श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे टीम में शामिल किया गया हैं. रोहित शर्मा ही वनडे टीम के कप्तान होंगे. वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. टी20 और वनडे सीरीज (T20 And ODI Series) में शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का उपकप्तान बनाया गया हैं. वहीं, टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया गया हैं. Suryakumar Yadav Captaincy Record In T20: बतौर टी20 कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड, यहां देखें विस्फोटक बल्लेबाज के आंकड़े

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ सालों में टीम के सबसे शानदार गेंदबाज रहे हैं. पिछले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भी जसप्रीत बुमराह ने अपने प्रदर्शन से एक भी लोगों का दिल जीत लिया हैं. मोहाली हो या मेलबर्न का मैदान या फिर खेल का कोई भी फॉरमेट हो जसप्रीत बुमराह निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते हैं. जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अलग लेवल पर खेल दिखाया है. चलिए रोहित शर्मा की अगुवाई में जसप्रीत बुमराह के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.

रोहित शर्मा की कप्तानी में जसप्रीत बुमराह ने खेले 19 टी20 इंटरनेशनल मैच

बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में जसप्रीत बुमराह ने 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह 14.57 की औसत और 5.68 की इकॉनमी रेट के साथ 26 विकेट लिए हैं. वहीं, अन्य सभी भारतीय कप्तानों की कप्तानी में जसप्रीत बुमराह का औसत 19.04 और इकॉनमी रेट 6.49 रही है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में खेलते हुए जसप्रीत बुमराह ने 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 18.82 की औसत से 28 विकेट लिए हैं. वहीं, विराट कोहली की कप्तानी में जसप्रीत बुमराह ने 28 मैचों में 31 विकेट चटकाए हैं.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे किफायती गेंदबाज

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. जसप्रीत बुमराह ने 8 मैच की 8 पारियों में 8.26 की उम्दा औसत और 4.17 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 15 विकेट अपने नाम किए थे. जसप्रीत बुमराह के अलावा साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया ने भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 मैच में 15 विकेट झटके थे. इन दोनों गेंदबाजों से ज्यादा विकेट संयुक्त रूप से फजलहक फारूकी (17 विकेट) और अर्शदीप सिंह (17 विकेट) ने लिए थे.

रोहित शर्मा की कप्तानी में जसप्रीत बुमराह ने खेले 25 वनडे मैच

रोहित शर्मा की कप्तानी में जसप्रीत बुमराह ने 25 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह 17.76 की औसत और 4.26 की इकॉनमी रेट से 47 विकेट लिए हैं. इस बीच जसप्रीत बुमराह ने 1 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया हैं. अन्य कप्तानों की अगुवाई में जसप्रीत बुमराह ने 26.21 की औसत और 4.71 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है. जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली की कप्तानी में सबसे ज्यादा 52 वनडे खेले हैं. जिसमें 28.41 की औसत और 4.89 की इकॉनमी रेट से 79 विकेट चटकाए थे.

रोहित शर्मा की अगुआई में जसप्रीत बुमराह ने खेले हैं 8 टेस्ट

रोहित शर्मा की अगुवाई में जसप्रीत बुमराह ने 8 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह 13.80 की बेहतरीन औसत के साथ 41 विकेट अपने नाम किए हैं. इस बीच जसप्रीत बुमराह ने 3 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं. रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली की कप्तानी में सबसे ज्यादा 24 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 21.55 की औसत के साथ 103 विकेट लिए थे. इस दौरान जसप्रीत बुमराह 7 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं. अन्य सभी कप्तानों की कप्तानी में जसप्रीत बुमराह का औसत 23.09 का रहा है.

बेहतरीन चल रहा है जसप्रीत बुमराह का इंटरनेशनल करियर

टीम इंडिया के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब तक 70 टी20 इंटरनेशनल मुकाबके खेले हैं. इस दौरान जसप्रीत बुमराह 17.74 की औसत और 6.27 की इकॉनमी रेट के साथ 89 विकेट लिए हैं. इस बीच जसप्रीत बुमराह का बेस्ट प्रदर्शन 7 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है. अपने टेस्ट करियर में जसप्रीत बुमराह ने 36 मैच खेले हैं. जिसमें 20.69 की औसत से 159 विकेट लिए हैं. वहीं, अब तक 89 वनडे मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह ने 23.55 की औसत और 4.59 की इकॉनमी रेट से 149 विकेट चटकाए हैं.