देश की खबरें | दौसा जिले में करंट में लगने से एक मजदूर की मौत, पांच घायल

जयपुर, 28 अगस्त राजस्थान के दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में बुधवार को करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गये।

थानाधिकारी चुन्नी लाल ने बताया कि चांदपुर गांव में एक निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान ग्यारह हजार केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में छह मजदूर आ गए।

उन्होंने बताया कि करंट लगने से मजदूर राहुल बैरवा (25) की मौत हो गई जबकि पांच अन्य मजदूर झुलस गये।

लाल ने बताया कि करंट लगने से झुलसे महेन्द्र मीणा, सुखबाई महावर, ललिता महावर, लोकेश प्रजापत व सुरेश मीणा को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मकान मालिक और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

थानाधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)