श्रीनगर, 16 अगस्त जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सेब के बाग में आतंकवादियों के हमले में एक कश्मीरी पंडित की मौत हो गई जबकि उनका भाई घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सुनील कुमार के तौर पर हुई है। वहीं पिंटू कुमार हमले में घायल हो गए।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘शोपियां जिले के चोटीपुरा में सेब के एक बाग में आतंकवादियों ने नागरिकों पर हमला किया। इस गालीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। दोनों अल्पसंख्यक समुदाय से हैं। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके की घेराबंदी की गई है। विस्तृत जानकारी जल्द मुहैया कराई जाएगी।’’
कश्मीर घाटी में पिछले एक सप्ताह में आतंकवादियों ने हमले बढ़ा दिए हैं। नौहट्टा में रविवार को एक पुलिसकर्मी और पिछले हफ्ते बांदीपुरा में एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी गई थी। बडगाम और श्रीनगर जिले में सोमवार को दो ग्रेनेड हमले किए गए थे।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोपियां जिले में हुई इस हत्या की निंदा की है। सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘‘शोपियां में आम नागरिकों पर हुए घृणित आतंकी हमले से हुए दुख को शब्दों में नहीं व्यक्त किया जा सकता। मेरी संवेदनाएं सुनील कुमार के परिवार के साथ हैं। घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा हूं। इस हमला की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। इस बर्बर कृत्य के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को नहीं बख्शा जाएगा।’’
नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी हत्या की निंदा की। उन्होंने कहा, "आज दक्षिण कश्मीर से बेहद दुखद समाचार। एक दुर्घटना और एक आतंकवादी हमला...। मैं शोपियां में आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं जिसमें सुनील कुमार की मौत हो गई और पिंटू कुमार घायल हो गए। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, "शोपियां में निर्दोष अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं जिसमें सुनील कुमार की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गए। आतंक का कोई धर्म नहीं होता है। हत्यारों को दंडित किया जाना चाहिए।"
पीपुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने भी हमले की निंदा की और पीड़ितों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।
इस बीच, कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति (केपीएसएस) ने आतंकवादियों द्वारा बढ़ते हमलों के मद्देनजर समुदाय के सदस्यों से घाटी छोड़ देने को कहा है। केपीएसएस प्रमुख संजय टिक्कू ने कहा, "कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर एक और घातक हमला, आतंकवादियों ने साफ कर दिया है कि वे कश्मीर घाटी में सभी कश्मीरी पंडितों को मार देंगे।’’
टिक्कू ने कहा कि उन्होंने सभी कश्मीरी पंडितों से घाटी छोड़कर जम्मू और दिल्ली जैसे सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया है। उन्होंने पीटीआई- से कहा, "हम पिछले 32 वर्षों से यह देख रहे हैं। सरकार अल्पसंख्यकों, खासकर कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रही है। हम कब तक इस तरह अपनी जान देते रहेंगे? अब बहुत हो गया।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)