देश की खबरें | दमन के बार में हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत, चार गिरफ्तार

दमन, 18 मई केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव के दमन शहर में एक बार में हुए झगड़े में 26 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11.15 बजे काचीगाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार और रेस्तरां में हुई घटना के संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतक रुतुल पटेल और घायल नेह पटेल (30) और आकाश पटेल (30) पड़ोसी गुजरात के वलसाड जिले के वापी के रहने वाले थे।

अधिकारी ने कहा कि रुतुल को जब मोती दमन के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया और गंभीर रूप से घायल दो अन्य को सिलवासा के एक अस्पताल में रेफर कर किया गया।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित पर धारदार हथियार से हमला किया गया।

अधिकारी ने कहा, "पुलिस ने टीमें बनाईं और विभिन्न मार्गों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की। गुप्त सूचना और तकनीकी जानकारी के आधार पर, आरोपियों को काचीगाम पुलिस ने शनिवार को पकड़ लिया।"

इसमें कहा गया है कि आरोपी सुशील पांडे, विशाल जमादार, शब्बीर अहमद और भाविन पटेल ने कथित तौर पर बार में पीड़ितों के साथ झगड़ा किया था, जिसके कारण हमला किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)