
भारतीय सेना का जवान (Photo Credits: Twitter)
उधमपुर/जम्मू, 3 अक्टूबर : जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में सोमवार को क्षमता से अधिक यात्रियों से भरी एक निजी बस के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 67 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि बस मुंगरी खोर गली से उधमपुर शहर जा रही थी. बस जैसे ही क्रीमाची मानसर पहुंची, एक घुमावदार मोड़ से गुजरने के दौरान ड्राइवर वाहन से नियंत्रण खो बैठा. यह भी पढ़ें : नोएडा: मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बच्चे का अपहरण करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया
अधिकारियों ने बताया कि वाहन पलटकर 40 फुट नीचे जा गिरा. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 67 अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों में अधिकतर छात्र और कार्यालय जाने वाले यात्री हैं जिनकी हालत स्थिर है.