पटना, आठ नवंबर बिहार में शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने छठ पूजा के अंतिम दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा कई अन्य नेताओं ने इस उत्सव में हिस्सा लिया।
लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शुक्रवार की सुबह राज्य की राजधानी में गंगा नदी और अन्य जलाशयों के तट पर उगते सूर्य की पूजा की तथा अर्घ्य दिया।
मुख्यमंत्री कुमार और उनके परिवार के सदस्यों ने छठ पूजा में यहां 1- अणे मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया।
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी राज्य की राजधानी के कृष्णापुरी इलाके में अपने आवास पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।
पासवान ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘छठ पूजा के चौथे दिन पूरे परिवार के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।’’
एक अधिकारी ने बताया कि पटना जिला प्रशासन ने बिहार के सबसे बड़े त्योहार छठ के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गंगा नदी के किनारे 100 से अधिक घाटों पर व्यापक व्यवस्था की है।
उन्होंने कहा कि पटना में विभिन्न गंगा घाटों पर कई चिकित्सा शिविर भी लगाए गए हैं।
जिला प्रशासन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने अन्य अधिकारियों के साथ शुक्रवार को तड़के राज्य की राजधानी में कई घाटों का दौरा किया और इंतजाम तथा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की समीक्षा की।
कुमार, केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बृहस्पतिवार को पटना में घाटों पर छठ उत्सव देखने के लिए गंगा नदी में ‘स्टीमर’ की सवारी की थी।
अक्सर पटना में बिताए गए अपने बचपन को याद करने वाले नड्डा बृहस्पतिवार को दोपहर में राज्य के सबसे लोकप्रिय त्योहार छठ पूजा देखने के लिए यहां आए थे।
‘नहाये-खाये’ अनुष्ठान के साथ पांच नवंबर को शुरू हुआ चार दिवसीय यह पर्व शुक्रवार को संपन्न हो गया।
छठ पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को, दिवाली के छह दिन बाद मनाया जाता है। इस त्यौहार के दौरान भक्त छठी मैया और सूर्य देव की पूजा करते हैं तथा अपने परिवार एवं बच्चों के लिए आशीर्वाद व समृद्धि की कामना करते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)