ओमीक्रोन की वजह से रुकी वकील जोड़े की शादी, उच्च न्यायालय ने अब ऐसे विवाह करने की दी अनुमति

केरल उच्च न्यायालय ने एक वकील जोड़े को ऑनलाइन विवाह की अनुमति दे दी क्योंकि दूल्हा ब्रिटेन में है और ओमीक्रोन से संबंधित यात्रा प्रतिबंध के कारण वह देश नहीं आ सकता.

केरल हाईकोर्ट (Photo Credit : Wikimedia Commons)

कोच्चि (केरल), 23 दिसंबर : केरल उच्च न्यायालय ने एक वकील जोड़े को ऑनलाइन विवाह की अनुमति दे दी क्योंकि दूल्हा ब्रिटेन में है और ओमीक्रोन से संबंधित यात्रा प्रतिबंध के कारण वह देश नहीं आ सकता. वकील रिंटू थॉमस (25) और उनके मंगेतर अनंत कृष्णन हरिकुमारन नायर ने जब एक महीने से अधिक समय पहले शादी करने का फैसला किया, तो उन्होंने नहीं सोचा था कि कोरोना वायरस का नया स्वरूप ओमीक्रोन उनके विवाह में बाधा डाल सकता है.

नायर उच्च अध्ययन के लिए ब्रिटेन में हैं. विवाह 23 दिसंबर को होने वाला था और उन्होंने 22 दिसंबर को भारत आने के लिए टिकट बुक किया था. लेकिन दुनिया भर में ओमीक्रोन के प्रकोप के कारण नायर यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं. इन परिस्थितियों में थॉमस ने केरल राज्य और तिरुवनंतपुरम के मलयिंकीजू में उप-रजिस्ट्रार कार्यालय में विवाह अधिकारी को निर्देश देने का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया, ताकि उन्हें डिजिटल तरीके से विवाह सम्पन्न करने की अनुमति मिल सके. यह भी पढ़ें : उत्तराखंड कांग्रेस में भी बवाल, आलाकमान ने नेताओं को दिल्ली किया तलब, अगले साल होने है चुनाव

जोड़े को राहत प्रदान करते हुए न्यायमूर्ति एन नागरेश ने इस शर्त के साथ उनके विवाह को ऑनलाइन तरीके से करने की अनुमति दे दी कि विवाह में शामिल गवाह प्रत्यक्ष रूप से अधिकारी के समक्ष उपस्थित होंगे और ऑनलाइन नजर आ रहे दूसरे पक्ष के लोगों की पहचान करेंगे.

Share Now

\