Omicron Variant: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत चार और लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सहित चार और लोगों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमितों की संख्या पांच हो गई है.

Omicron Variant: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत चार और लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits File)

रायपुर, 11 जनवरी : छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सहित चार और लोगों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमितों की संख्या पांच हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि राजधानी रायपुर से एक महिला समेत चार लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. राज्य में अब तक ओमीक्रोन के पांच मामलों की पुष्टि की गई है. हालांकि सभी संक्रमण से उबर चुके हैं.

अधिकारियों ने बताया कि चारों मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इनके नमूनों को 10 दिन पहले जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था.रिपोर्ट में ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हवाई टिकटकी गई है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों में ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि की गई है उनमें से एक महिला और एक पुरूष हाल में संयुक्त अरब अमीरात से लौटे हैं. वहीं दो अन्य मरीज देश से बाहर नहीं गए हैं. इससे पहले इस महीने की पांच तारीख को बिलासपुर जिले के एक व्यक्ति में ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि की गई थी. उस व्यक्ति ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा की थी. यह भी पढ़ें: कोरोना के लिए वर्तमान टीकों की बूस्टर खुराक पर्याप्त नहीं है: डब्ल्यूएचओ

इधर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी है कि वह उन पांच मरीजों में से एक हैं जिनमें ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. सिंहदेव ने कहा 'ओमीक्रोन स्वरूप से लोगों को नहीं डरना चाहिए. पांच लोगों में जिनमें ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है उनमें से एक मैं भी हूं. मेरे रिपोर्ट सोमवार को भुवनेश्वर की लैब से मिली है. इसमें डरने की कोई बात नहीं है, लेकिन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि यह तेजी से फैलता है.' इस महीने की दो तारीख को सिंहदेव ने स्वयं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी थी. बाद में उन्होंने आठ जनवरी को ट्वीटर पर जानकारी दी कि वह संक्रमण से उबर चुके हैं तथा उनकी रिपोर्ट निगटिव आई है.


संबंधित खबरें

Most Runs & Wickets in ICC Women’s World Cup 2025: महिला विश्व कप के 13वें सत्र में किसने मचाया बल्ले और गेंद से धमाल? देखें टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट

ICC Women’s World Cup 2025 Points Table With NRR: इंग्लैंड महिला टीम ने बांग्लादेश को हराकर टॉप पर जमाया कब्ज़ा, भारत एक पायदान नीचे खिसकी, देखें महिला विश्व कप का अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

Women's World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रित्स-लुस की जोड़ी का वनडे इतिहास में बड़ा कारनामा

Mumbai-Thane Water Cut: मुंबई और ठाणे में पानी की किल्लत, आज से 9 अक्टूबर तक 10% की कटौती, जानें कौन-कौन से इलाके होंगे प्रभावित

\