Gujarat: दाहोद जिले में एक तेंदुए के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत

गुजरात के दाहोद जिले में एक तेंदुए ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को मार डाला. वन अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. वन विभाग ने एक बयान में कहा कि मंगलवार रात करीब 11 बजे गरबाड़ा वन परिक्षेत्र में महिला छरछोड़ा गांव में अपने घर से एक दुकान की ओर जा रही थी तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया.

तेंदआ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

दाहोद, 31 मई: गुजरात के दाहोद जिले में एक तेंदुए ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को मार डाला. वन अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. वन विभाग ने एक बयान में कहा कि मंगलवार रात करीब 11 बजे गरबाड़ा वन परिक्षेत्र में महिला छरछोड़ा गांव में अपने घर से एक दुकान की ओर जा रही थी तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. यह भी पढ़ें: MP Road Accident: पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, घर में पसरा मताम (Watch Video)

अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए के हमले से महिला के बाएं हाथ और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. महिला की पहचान राजलीबेन डामोर के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जा रही है और महत्वपूर्ण स्थानों पर पिंजरे लगाए गए हैं.

राज्य में हाल के दिनों में, विशेष रूप से सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली जिले में तेंदुए के हमलों में कई लोगों की मौत हुई है. पिछले सप्ताह, जिले के सरोवदा गांव में तेंदुए ने घर में सो रही एक बुजुर्ग महिला को मार डाला था. वहीं, इस महीने की शुरुआत में इसी जिले के कटार गांव में तेंदुए ने दो साल के एक बच्चे को मार डाला था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\