जशपुर, 25 जुलाई छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथी के हमले में 75 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।
जशपुर वन मंडल के वनमंडल अधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पंडरीबहला गांव में हाथी के हमले में साधोराम टोप्पो की मृत्यु हो गई है।
जाधव ने बताया कि बीती रात एक जंगली हाथी टोप्पो के घर को तोड़ने लगा। इस घटना के बाद परिवार के सदस्य वहां से भागने लगे। हाथी ने साधोराम को पकड़ लिया और मार डाला। जबकि उसकी पत्नी और बेटे ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली तब पुलिस और वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रूपए दिए गए। मुआवजे के बाकी 5.75 लाख रूपए औपचारिकता पूर्ण होने के बाद दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि वन विभाग को जानकारी मिली है कि रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ क्षेत्र से 10 हाथियों का समूह जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में पहुंचा है। इसे देखते हुए ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने के लिए कहा गया है।
जशपुर जिले के तपकरा क्षेत्र में शुक्रवार को करंट की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई थी। इस मामले में किसान दंपती को गिरफ्तार किया गया है।
छत्तीसगढ़ के उत्तर क्षेत्र के सरगुजा, कोरबा, रायगढ़, जशपुर और कोरिया जिले में हाथियों का उत्पात जारी है। इन क्षेत्र में मानव और हाथी के बीच द्वंद में कई लोगों की मौत हुई है तथा फसलों को नुकसान पहुंचा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)