जरुरी जानकारी | ओला कैब्स का घाटा 2021-22 में बढ़कर 3,082 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 10 अगस्त ओला कैब्स के नाम से ऐप आधारित कैब सेवा देने वाली कंपनी एनी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड का घाटा वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 3,082 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर को प्राप्त वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, सालाना आधार पर कंपनी का घाटा दो गुना से अधिक हो गया है।

टॉफलर की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘ एनी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2021-22 में राजस्व 1,350 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 49 प्रतिशत अधिक है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘ सीमक्षाधीन वित्त वर्ष में कंपनी को शुद्ध घाटा 3,082 करोड़ रुपये रहा। यह इससे पिछले वित्त वर्ष से 132 प्रतिशत अधिक है।’’

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल खर्च 1,539 करोड़ रहा।

ओला से इस बारे में प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

ओला भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के 250 से अधिक शहरों में कैब सेवाएं प्रदान करती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)