रमजान के महीने में घरों में नमाज अदा करने के साथ ही इफ्तार भी करें, कोरोना संकट के चलते महाराष्ट्र सरकार की लोगों से अपील
देश में तीन मई तक लॉकडाउन है तथा इस दौरान विभिन्न धर्मों के धर्मावलंबियों द्वारा त्योहार मनाने एवं सार्वजनिक स्थानों पर प्रार्थना आदि करने पर पाबंदियां लगायी गयी है।
मुम्बई: महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को मुसलमानों से अगले सप्ताह शुरू हो रहे रमजान के महीने में कोरोना वायरस के मद्देनजर मस्जिदों एवं किसी अन्य सार्वजनिक स्थानों के बजाय अपने घरों में इफ्तार करने की अपील की. देश में तीन मई तक लॉकडाउन है तथा इस दौरान विभिन्न धर्मों के धर्मावलंबियों द्वारा त्योहार मनाने एवं सार्वजनिक स्थानों पर प्रार्थना आदि करने पर पाबंदियां लगायी गयी है. केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय पहले ही मुसलमानों से नमाज अदा करने के वास्ते एक स्थान पर जमा नहीं होने और सामूहिक इफ्तार नहीं करने की अपील कर चुका है.
महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक ने एक बयान में कहा कि समुदाय के सदस्य नमाज अदा करने या इफ्तार के लिए घरों में, छतों पर या किसी मैदान में इकट्ठा नहीं होना चाहिए.
वहीं विभाग की ने समुदाय के सदस्यों से निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है.