भुवनेश्वर, 23 जुलाई ओडिशा के कंधमाल जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाकर्मियों ने मुठभेड़ में एक महिला समेत दो माओवादियों को मार गिराया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जिले में घेराबंदी के एक अभियान के दौरान वाम चरमपंथियों ने विशेष अभियान समूह (एसओजी) और ओडिशा पुलिस के डीवीएफ बल के कर्मियों पर गोली चलाना शुरू कर दिया।
पुलिस महानिदेशक अभय सिंह ने ट्विटर पर कहा, “कंधमाल जिले में आज शाम को वाम चरमपंथियों ने एसओजी और ओडिशा पुलिस के डीवीएफ बल पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। एसओजी और डीवीएफ ने इसका जवाब दिया। मुठभेड़ स्थल से दो शव बरामद हुए जिसमें से एक महिला और एक पुरुष है। इसके साथ ही एक इंसास राइफल, एक कार्बाइन और दो देसी तमंचे बरामद किए गए। हमारे कर्मी सुरक्षित हैं।”
यह भी पढ़े | कोविड-19 की स्थिति संभालने को लेकर पीएम मोदी की रेटिंग 77.3 प्रतिशत.
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि घेराबंदी अभियान चालू है और आगे की जानकारी वांछित है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)