फुलबनी (ओडिशा), 11 सितंबर ओडिशा के नयागढ़ जिले में कार और मिनी ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दो दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना नयागढ़ पुलिस थाने के अंतर्गत महीपुर गांव के समीप रविवार रात की है, जब कार और मिनी ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान टीकाबली कस्बे के सिद्धार्थ शंकर भोई और कंधमाल जिले के गुमागढ़ गांव के धर्मेंद्र बहेरा के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना उस वक्त की है, जब दोनों दोस्त सिद्धार्थ के पिता सुजीत भोई को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद भुवनेश्वर से लौट रहे थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्ट-मार्टम के बाद शवों को उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया।
उन्होंने बताया कि नयागढ़ पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY